सीआरपीएफ शहीदों के परिजनों की सहायता हेतु ऐप

President Ram Nath Kovind pays homage to CRPF martyrs on 54th Valour Day

प्रश्न-9 अप्रैल, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 54वें शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने सीआरपीएफ शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया?
(a) सहायता परिवार ऐप
(b) पराक्रम परिवार ऐप
(c) वीर परिवार ऐप
(d) भारत के वीर ऐप
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपना 54वां शौर्य दिवस (54th Valour Day) मनाया।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।
  • उन्होंने मरणोपरांत 6 जवानों को वीरता पदक भी प्रदान किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने सीआरपीएफ के शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए ‘वीर परिवार ऐप’ भी लांच किया।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=362024

https://www.thestatesman.com/india/shaurya-diwas-today-president-pays-homage-to-martyrs-on-54th-crpf-valour-day-1502744057.html