सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2016

प्रश्न-अभी हाल ही में संसद द्वारा पारित सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2016 किस धार्मिक समुदाय के मतदान से संबंधित है?
(a) बौद्ध (b) जैन
(c) सिख (d) मुस्लिम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • संसद ने 25 अप्रैल, 2016 को एक विधेयक पारित कर ‘सहजधारी सिख’ को (गुरुद्वारा बोर्ड के सदस्यों को चयन करने वाले चुनाव से) मतदान करने से बाहर कर दिया।
  • इस विधेयक के द्वारा ‘गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 के सेक्सन 49, और सेक्सन 92 में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार वे लोग मतदान (गुरुद्वारा बोर्ड के सदस्यों को चयन करने वाले चुनाव) में शामिल नहीं होंगे-
    -जो लोग केश, दाढ़ी न रखते हुए, सहजधारी सिख की तरह रहते हैं।
    -जो धूम्रपान करते हैं।
    -जो शराब का सेवन करते हैं।
  • शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों तथा एसजीपीसी महासभा के सदस्यों द्वारा ‘सहजधारी सिख’ को मतदान से बाहर करने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://khabar.ndtv.com/news/faith/sikh-gurudwara-amendment-bill-gets-consent-of-parliament-1399493
http://www.business-standard.com/article/news-ians/sikh-gurdwara-amendment-bill-secures-parliamentary-approval-116042500776_1.html
http://www.univarta.com/news/parliament/story/459635.html
http://www.prsindia.org/uploads/media/Sikh%20Gurdwaras/Hindi-%20Sikh%20Gurdwaras%20bill,%202016.pdf