सिंगल क्लिक पेंशन डिलिवरी योजना

MP CM launches 'Single Click Pension Delivery' scheme

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा सिंगल क्लिक पेंशन डिलिवरी योजना शुरू की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2017 (अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस) को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक पेंशन डिलिवरी योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत धन सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा।
  • इस योजना से राज्य के 35 लाख से अधिक पेंशन कर्मी लाभान्वित होंगे।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों को ‘शतायु’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • इस पुरस्कार के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को शॉल, श्रीफल और 1000 रुपये देकर सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/mp-cm-launches-single-click-pension-delivery-scheme-117100100291_1.html
http://www.abplive.in/india-news/mp-cm-launches-single-click-pension-delivery-scheme-587181?ani&rs_type=internal&rs_origin=section&rs_medium=article&rs_index=16