हरोहल्ली औद्योगिक क्षेत्र

Green nod to Karnataka’s Rs 1,561 cr Harohalli industrial park

प्रश्न-हरोहल्ली औद्योगिक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2017 को केंद्र सरकार ने कर्नाटक के रामनगर जिले में स्थित हरोहल्ली औद्योगिक क्षेत्र के संयुक्त विकास हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा लगभग 904.86 हेक्टेयर क्षेत्र में बहु-उत्पाद औद्योगिक पार्क निर्मित करने का प्रस्ताव है।
  • ध्यातव्य है कि हरोहल्ली औद्योगिक पार्क के चरण 2 और चरण 3 के संयुक्त विकास हेतु केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 1561 करोड़ रुपये है और इससे 23,500 नौकरियां सृजित होने की संभावना है।
  • प्रस्तावित औद्योगिक पार्क में कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा बुनियादी संरचनाओं जैसे-सड़कों, जल स्रोतों, बिजली, जल निकासी और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था विकसित करने के साथ-साथ बैंकों, डाकघरों, कैंटीन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी विकसित करेगा।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/green-nod-to-karnataka-s-rs-1-561-cr-harohalli-industrial-park-117100100066_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/green-nod-to-karnatakas-rs-1561-cr-harohalli-industrial-park/1/1059285.html