सावरेन इंटरनेट बिल

Russian President Vladimir Putin delivers a speech during a meeting with Russian businessmen at the Kremlin in Moscow on December 26, 2018.
प्रश्न-हाल ही में इंटरनेट यातायात की अधिक निगरानी को अनुमति देने वाले बिल पर किस देश के राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किया?
(a) रूस
(b) चीन
(c) जापान
(d) अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 अप्रैल, 2019 को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यातायात की अधिक निगरानी वाले ‘सावरेन इंटरनेट बिल’ पर हस्ताक्षर किया।
  • गौरतलब है कि यह हस्ताक्षर रूस के खिलाफ आक्रामक साइबर हमला शुरू होने की अमेरिकी अधिकारियों की जानकारी के आधार पर किया गया है।
  • विदित है कि 2018 के चुनाव में रूस की ट्रोल फैक्ट्री के रूप में कार्य करने वाली इंटरनेट रिसर्च एंजेसी का नेटवर्क यूएस साइबर कमांड के सरकारी हैकर्स द्वारा काट दिया गया था।
  • इससे चुनाव के दिन गलत सूचना के प्रसार को रोकने में असफलता प्राप्त हुई थी।
  • रूस के राष्ट्रपति ऐसी घटनाओं की शंका व्यक्त करते हुए कहे थे कि इंटरनेट बाधित होने से जासूसी कार्यो में बाधा आ सकती है।
  • रूस के राष्ट्रपति ने इसी समस्या के समाधान के लिए सावरेन इंटरनेट बिल पर हस्ताक्षर कर यह बताया कि   हमें इंटरनेट का एक सेगमेंट बनाना चाहिए जो किसी पर निर्भर न हो।

संबंधित लिंक भी देखें…

ahttps://www.business-standard.com/article/pti-stories/putin-signs-controversial-internet-law-119050200041_1.html

https://www.theguardian.com/technology/2019/apr/28/russia-great-firewall-sovereign-internet-bill-keeping-information-in-or-out

https://www.rferl.org/a/putin-signs-sovereign-internet-law-expanding-government-control-of-internet/29915008.html

https://edition.cnn.com/2019/05/01/europe/vladimir-putin-russian-independent-internet-intl/index.html