सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी निवेश

प्रश्न-सरकार ने 2018-19 से लेकर पिछले 11 वर्षों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कितनी राशि का निवेश किया है?
(a) 3.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक
(b) 2 लाख करोड़ रुपये
(c) 1.5 लाख करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 8 जुलाई, 2019 को वित्त मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार के निवेश की स्थिति स्पष्ट की गई।
  • जिसके अनुसार, सरकार ने बैंकों में पूंजी अल्पता की स्थिति से निपटने हेतु 3.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
  • यह निवेश 2018-19 से लेकर पिछले 11 वर्षों के दौरान किया गया।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय रिवर्ज बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत में बैंकों को न्यूनतम 9 प्रतिशत का जोखिम भारित संपत्ति अनुपात (CRAR) बनाए रखना आवश्यक है।
  • वित्त वर्ष 2009 से 2019 की अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) ने सरकार के अलावा अन्य स्रोतों के माध्यम से 2,81,616  करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है और 98,373 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
  • इसी अवधि के दौरान सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में 3,15,721 करोड़ रुपये की पूंजी लगाई है।
  • हालिया निवेश के तहत सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए बजट 2019-20 में PSBs को 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी देने का प्रावधान किया है।
  • पूंजी पर्याप्तता अनुपात
  • पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adquacy Ratio) अपनी जोखिम-भारित संपत्ति के संबंध में एक बैंक की पूंजी की माप करता है।
  • RBI के प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी नए बैंक के लिए लाइसेंस का आवेदन करने हेतु अपेक्षित पूंजी पर्याप्तता अनुपात 12 प्रतिशत होना आवश्यक है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/govt-infused-over-rs-315-lakh-crore-into-psbs-in-11-years-anurag-singh-thakur/article28319715.ece