सार्वकालिक सर्वाधिक भुगतान-प्राप्त एथलीट

The Highest-Paid Athletes Of All-Time

प्रश्न-फोर्ब्स द्वारा जारी सार्वकालिक सर्वाधिक भुगतान प्राप्त एथलीट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले माइकल जॉर्डन किस खेल से संबंधित हैं?
(a) फुटबॉल
(b) बेसबाल
(c) बॉस्केटबॉल
(d) गोल्फ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 06 दिसंबर, 2016 को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा विश्व के सार्वकालिक सर्वाधिक भुगतान प्राप्त एथलीट (World’s Highest Paid Athletes of All-Time) की सूची जारी की गई।
  • इस सूची में अमेरिकी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) ने 1.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • सूची में अन्य स्थान इस प्रकार है-
    2. टाइगर वुड्स (Tiger Woods)
    3. अर्नाल्ड पाल्मर (Arnold Palmer)
    4. जैक निकलस (Jack Nicklaus)
    5. माइकल शूमाकर (Michael Schumacher)
    9. डेविड बेखम (David Beckhan)
    11. माइक टायसन (Mike Tysen)
    17. लियोनेल मेसी (Lionel Messi)
  • इस सूची में कुल 20 एथलीटों को शामिल किया गया है।
  • विश्व के सर्वाधिक भुगतान प्राप्त खिलाड़ी 2016 (High-Paid Athete List 2016) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को इस सूची में 14वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.forbes.com/sites/kurtbadenhausen/2016/12/06/michael-jordan-heads-the-highest-paid-athletes-of-all-time-with-1-7-billion/#39042e087cde