20वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन

20th National conference on e-Governance

प्रश्न–9-10 जनवरी, 2017 के मध्य 20वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) हैदराबाद
(b) विशाखापत्तनम
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9-10 जनवरी, 2017 के मध्य ‘20 वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन’ (20th National Conference on e-Governance) का आयोजन विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य-विषय (Theme) ‘डिजिटल परिवर्तन’ (Digital Transformation) है।
  • सम्मेलन का उद्देश्य नीति निर्माताओं, चिकित्सकों, उद्योग के नेताओं और शिक्षाविदों को सुशासन और सार्वजनिक सेवाओं के स्तर में सुधार हेतु विचार तथा सिफारिश करने का एक मंच प्रदान करना है।
  • ज्ञातव्य है कि 19वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन जनवरी, 2016 में नागपुर (महाराष्ट्र) में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://nceg.gov.in/sites/nceg.gov.in/files/nceg2017/nceg_Call_for_paper_2017.pdf