एशियन फुटबाल महासंघ का वार्षिक पुरस्कार-2016

AFC ANNUAL AWARDS 2016

प्रश्न-एशियन फुटबॉल महासंघ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, 2016 कहां आयोजित किया गया?
(a) टोकियो
(b) शंघाई
(c) अबुधाबी
(d) कुआलालम्पुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2016 को अमीरात पैलेस, अबुधाबी में एशियन फुटबाल महासंघ (Asian Footbal Confederation-AFC) का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह-2016 आयोजित किया गया।
  • इस अवसर पर अखिल भारतीय फुटबाल संघ (All India Football Federation: AIFF) को ए.एफ.सी. के वर्ष का विकासशील सदस्य संगठन (AFC Developing Member Association of the year) पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार एएफसी के उपाध्यक्ष अली कफसियान द्वारा एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को दिया गया।
  • समारोह में प्रदान किए गये अन्य पुरस्कार-1. ए.एफ.सी. ड्रीम एशिया अवार्ड-कतर फुटबॉल एसोसिएशन
    2. ए.एफ.सी. कोच ऑफ द ईयर (पुरुष)-चोई कांग ही (कोरिया गणराज्य)
    3. ए.एफ.सी. कोच ऑफ द ईयर (महिला)-चान युयेन तिंग (हांगकांग)
    4. ए.एफ.सी. प्लेयर ऑफ द ईयर (पुरुष)-उमर अब्दुलरहमान (संयुक्त अरब अमीरात)
    5. ए.एफ.सी. प्लेयर ऑफ द ईयर (महिला)- कैटलिन फोर्ड (ऑस्ट्रेलिया)
    6. ए.एफ.सी. एशियन इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर-शिंजी ओकाजाकी (जापान)
  • इस समारोह में अफ्रीकन फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष इसा हयातू (Issa Hayatou) को फुटबॉल को बढ़ावा देने लिए उनके द्वारा किए गये प्रयासों के लिए ए.एफ.सी.डायमंड ऑफ एशिया पुरस्कार (AFC Dimond of Asia Award) प्रदान किया गया।
  • वर्ष 1954 में एशियन फुटबॉल महासंघ का गठन दूसरे एशियाई खेलों (Second Asian Games) के दौरान मनीला (फिलीपीन्स) में किया गया था।
  • 21 जून, 1954 को फीफा ने इस महासंघ को मान्यता दी।
  • वर्तमान में इस फुटबाल महासंघ के 46 सदस्य एसोसिएशन एवं एक एसोसिएट सदस्य (उत्तरी मेरियाना द्वीप) है।
  • इसका मुख्यालय कुआलालम्पुर (मलेशिया) में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.the-afc.com/2016-awards-media-releases/afc-annual-awards-2016-dazzles-as-asia%E2%80%99s-finest-are-honoured
http://www.the-afc.com/about-afc