सार्क देशों के युवा सांसदों का प्रथम सम्मेलन

SAARC Young Parliamentarians Conference

प्रश्न-16-18 अगस्त, 2016 को सार्क देशों के युवा सांसदों का प्रथम सम्मेलन (First SAARC Young Parliamentarians Conference) का आयोजन कहां किया गया?
(a) काठमांडू
(b) इस्लामाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16-18 अगस्त, 2016 को सार्क देशों के युवा सांसदों के प्रथम सम्मेलन (First SAARC Young Parliamentarians Conference) का आयोजन इस्लामाबाद, पाकिस्तान में किया गया।
  • यह सम्मेलन विकास के लिए शांति एवं सद्भाव (Peace and Harmony for Development) विषय  पर आयोजित किया गया  था।
  • सम्मेलन में 8 सार्क सदस्य देशों के 50 संसदीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • लोकसभा सांसद कलिकेश नारायण सिंह देव ने 3 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • यह सम्मेलन पाकिस्तान नेशनल असेंबली द्वारा आयोजित किया गया था।
  • पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक द्वारा इस सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pips.gov.pk/1st-saarc-young-parliamentarians-conference-peace-and-harmony-development
http://www.dawn.com/news/1277852
http://www.radio.gov.pk/16-Aug-2016/ayaz-urges-saarc-countries-youth-to-play-effective-role-in-development-of-region
http://www.ft.lk/article/561966/First-two-day-SAARC-Young-Parliamentarians-Conference-kicks-off-in-Islamabad