देश के प्रथम क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क का शुभारंभ

Maharashtra launches crime tracking system

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने देश के प्रथम ‘क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क’ का शुभारंभ किया?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त, 2016 को महाराष्ट्र सरकार ने देश के प्रथम व्यापक क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम’ (Crime Criminal Tracking Network System) का मुंबई में शुभारंभ किया।
  • इसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस द्वारा राज्य में बढ़ते साइबर क्राइम से मुकाबला करने हेतु राज्य भर में 42 साइबर प्रयोगशालाओं के माध्यम से लांच किया गया।
  • क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) का विकास पुणे स्थित ‘प्रगत संगणन विकास केंद्र’ (Centre for Development of Advanced Computing) यानि ‘सीडैक’ द्वारा विकसित किया गया।
  • इस नेटवर्क के माध्यम से राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों को जोड़ा जायेगा।
  • राज्य सरकार साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित लगभग 1000 पुलिसकर्मियों के विशेष साइबर पुलिस बल का गठन करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/crime-and-criminal-tracking-network-and-system-launched-in-maharashtra-police-station/articleshow/48984915.cms
http://www.business-standard.com/article/news-ians/maharashtra-launches-crime-tracking-system-116081500649_1.html
http://timesofindia.indiatimes.com/good-governance/maharashtra/Maharashtra-police-go-live-with-crime-tracking-system/articleshow/48982760.cms