सार्क के कानून एवं व्यवस्था मंत्रियों (आंतरिक/गृह मामलों) की 8वीं बैठक

Eighth meeting of SAARC Ministers of Law and Order in Colombo

प्रश्न-11-13 जुलाई के मध्य सार्क के कानून एवं व्यवस्था मंत्रियों (आंतरिक/गृह मामलों) की 8वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) इस्लामाबाद
(b) ढाका
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11-13 जुलाई, 2017 के मध्य सार्क के कानून एवं व्यवस्था मंत्रियों (आंतरिक/गृह मामलों) की 8वीं बैठक (8th Meeting of the SAARC Minister of Law and Order (Interior/Home Affairs) कोलंबो, श्रीलंका में संपन्न हुई।
  • इस तीन दिवसीय बैठक के मुख्य एजेंडे में आतंकवाद, वीजा का उदारीकरण, मादक दवाओं (Narcotic Drugs) की अवैध तस्करी, साइबर अपराध तथा मानव तस्करी आदि शामिल थे।
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया।
  • ज्ञातव्य है कि सार्क के आंतरिक/गृहमंत्रियों की 7वीं बैठक 3-4 अगस्त, 2016 के मध्य इस्लामाबाद में हुई थी।
  • ज्ञातव्य है कि सार्क की स्थापना दिसंबर, 1985 में हुई थी।
  • इसके 8 सदस्य देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव पाकिस्तान तथा श्रीलंका शामिल हैं।
  • इसका मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में है।
  • वर्तमान में अमजद हुसैन बी सियाल (Amjad Hussain B Sial) सार्क के महासचिव हैं।

संबंधित तथ्य
https://www.facebook.com/1461302777241784/photos/a.1461408040564591.1073741828.1461302777241784/1479489818756413/?type=3
https://www.news.lk/news/sri-lanka/item/17335-eighth-meeting-of-saarc-ministers-of-law-and-order-in-colombo
https://www.news.lk/news/political-current-affairs/item/17402-saarc-ministers-meeting-begins
https://www.police.lk/index.php/special-events-/2782-commencement-of-the-8th-meeting-of-the-saarc-interiorhome-ministers