भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य समझौता

Centre, UP govt sign MoU for opening AIIMS in Gorakhpur

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच उत्तर प्रदेश के किस जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना के संदर्भ में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) गोरखपुर
(d) झांसी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई, 2017 को गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • समझौता ज्ञापन पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पी.एम.एस.एस. वाई डिवीजन के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा और उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. अनीता भटनागर जैन ने हस्ताक्षर किए।
  • गोरखपुर जिले के महादेव झारखंडी गांव में 45.326 हेक्टेयर क्षेत्रफल में इस एम्स का निर्माण किया जा रहा है।
  • ध्यातव्य है कि इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई, 2016 को किया था।
  • इस परियोजना की कुल लागत राशि 1750 करोड़ रुपये है। इसमें 750 बेड होंगे।
  • प्रस्तावित समझौते के निम्नलिखित बिन्दु हैं- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि को लीज पर हस्तांतरित करना, चिह्नित स्थल पर 4- लेन संपर्क मार्ग, वॉटर सप्लाई और स्वतंत्र विद्युत फीडर की स्थापना।
  • स्थायी ओ.पी.डी. का निर्माण कार्य सितंबर, 2018 तक पूरा होगा।
  • चिकित्सालय निर्माण की पूर्णता तिथि मार्च, 2019 है।
  • मार्च, 2020 तक ट्रामा सेंटर शुरू होगा।

संबंधित तथ्य
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=431
http://upnews360.in/newsdetail/78950/hi
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/signing-of-agreement-between-center-and-u-p-for-aiims/articleshow/59582962.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/centre-up-govt-sign-mou-for-opening-aiims-in-gorakhpur/1/1001679.html