‘रेल सारथी’ ऐप

The Railways launched an integrated mobile application Rail SAARTHI

प्रश्न-‘रेल सारथी’ ऐप किसके लिए शुरू किया गया है?
(a) रेलवे कर्मचारियों के लिए
(b) रेल परिवहन के विषय में जानकारी के लिए
(c)\ रेल यात्रियों की सुविधा के लिए
(d) रेल मंत्रालय की संचालित योजना की जानकारी के लिए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2017 को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल यात्रियों की सुविधा हेतु ‘रेल सारथी’ ऐप का शुभारंभ किया।
  • इस ऐप के माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग, रेल इनक्वायरी, ट्रेन में सफाई और खाना आर्डर कर सकते हैं।
  • अभी तक रेलवे की हर सर्विस के लिए अलग-अलग ऐप थे, जिस कारण यात्रियों को असुविधा होती थी।
  • यह ऐप शुरू होने से यात्री एक ही ऐप के माध्यम से रेलवे की सभी सर्विस का उपयोग कर सकेंगे।

संबंधित तथ्य
http://www.financialexpress.com/industry/rail-saarthi-app-launched-by-suresh-prabhu-app-to-cater-to-ticket-booking-inquiry-on-board-cleaning-and-meal-orders/763620/
http://www.thehindu.com/news/national/railways-launches-integrated-mobile-app/article19279791.ece
http://www.inkhabar.com/national/46551-indian-railway-launched-integrated-app-rail-saarthi
http://www.gadgetsnow.com/apps/indian-railway-launches-rail-saarthi-app-heres-all-you-can-do-with-it/articleshow/59598551.cms