भारत व श्रीलंका में समझौता

India & Sri Lanka sign MoU to develop village in Anuradhapura District

प्रश्न-हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच अनुराधापुर जिले (श्रीलंका) में किस गांव को विकसित करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) तलावा
(b) सोबिथा थेरो
(c) सूर्यप्रथा थेरो
(d) बुलनेवा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका के अनुराधापुर जिले में एक गांव विकसित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर भारत के उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू और श्रीलंका के सचिव, आवास और निर्माण मंत्रालय डब्ल्यू.के.के.अथुकोराला ने हस्ताक्षर किए।
  • यह परियोजना श्रीलंका सरकार की आर्थिक विकास नीति के अंतर्गत गांवों के पुनर्वास नीति के अनुरूप है।
  • इससे गांव में निवासरत 153 परिवारों को लाभ होगा।
  • इस गांव का नाम प्रसिद्ध बौद्ध संत सोबिथा थेरो के नाम पर है।

संबंधित तथ्य
https://twitter.com/airnewsalerts/status/886822261981814785
http://airworldservice.org/english/archives/50746
http://www.colombopage.com/archive_17B/Jul17_1500291610CH.php
http://www.ft.lk/article/629503/India-develops-Most-Ven–Maduluwawe-Sobitha-Thero-Village-in-Anuradhapura