सामान्य धान तथा ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य निर्धारित

State cabinet headed by Yogi Adityanath has approved the new policy for paddy procurement

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य धान का समर्थन मूल्य कितना निर्धारित करने का निर्णय किया गया?
(a) 1550 रुपये प्राति कुंतल
(b) 1565 रुपये प्रति कुंतल
(c) 1570 रुपये प्रति कुंतल
(d) 1590 रुपये प्रति कुंतल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2017 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1550 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 1590 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित करने का निर्णय किया गया।
  • धान खरीद का कार्यकारी लक्ष्य 50 लाख मी. टन रखा गया है।
  • खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में धान विक्रय से पूर्व कृषक पंजीयन कराना अनिवार्य है।
  • यह व्यवस्था पहली बार शुरू की गयी है।
  • इसके अलावा समस्त क्रय एजेंसियों पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन धान खरीद की प्रक्रिया की भी शुरूआत हुई है।
  • धान की उतराई, छनाई, सफाई इत्यादि के खर्च के मद में कृषकों को 15 रुपये प्रति कुतंल की दर से भुगतान किया जाएगा।
  • सभी क्रय एजेंसियां धान के मूल्य का भुगतान ऑनलाइन आर.टी.जी.एस. के माध्यम से करेंगी।
  • जहां आर.टी.जी.एस. की सुविधा नहीं होगी वहां एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से भुगतान होगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=570
https://twitter.com/UPGovt/status/902792820133699584
https://www.gaonconnection.com/uttar-pradesh/rice-price-paddy-procurement-in-scheme-uttar-pradesh-yogi-cabinet-government-of-uttar-pradesh-payment-in-72-hours-paddy-cultivation-dhaan