एकीकृत स्वास्थ्य योजना-‘आरोग्य भाग्य’

Karnataka to merge health schemes, launch 'Arogya Bhagya'

प्रश्न-किस राज्य सरकार द्वारा एकीकृत स्वास्थ्य योजना-आरोग्य भाग्य शुरू की जाने वाली है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 (कर्नाटक राज्योत्सव दिवस) को कर्नाटक सरकार द्वारा एकीकृत स्वास्थ्य योजना ‘आरोग्य भाग्य’ का शुभारंभ किया जाएगा।
  • इस योजना में मौजूदा स्वास्थ्य योजनाओं का विलय होगा।
  • इस योजना का लक्ष्य राज्य में 1.40 करोड़ परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना के लाभ हेतु सरकार यूनिवर्सल हेल्थ कार्ड प्रदान करेगी, जिसे आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
  • योजना का मुख्य विषय है-‘उपचार पहले और भुगतान बाद में’ (Treatment First and Payment Next)
  • योजनांतर्गत रोगी, निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार करवा सकते हैं।
  • इस योजना हेतु राज्य मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 869.4 करोड़ रुपये राशि का बजट आवंटित किया है।
  • एपीएल और बीपीएल कार्ड धारकों के बीच किसी भी विसंगति के बिना सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यह योजना शुरू की गयी है।
  • योजनांतर्गत राज्य सरकार दो श्रेणियों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी।
  • पहली श्रेणी में लगभग 10.5 मिलियन परिवारों यथा सरकारी स्कूल शिक्षक, किसान, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोग, मनरेगा के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता असंगठित श्रमिकों, स्वच्छता कर्मचारियों को यह सुविधा मिलेगी।
  • दूसरी श्रेणी में शेष 30 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।
  • दूसरी श्रेणी के तहत इस योजना का लाभ लेने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों का प्रतिवर्ष 300 रुपये प्रति व्यक्ति और शहरी क्षेत्र के निवासियों को 700 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा।

संबंधित लिंक
http://www.uniindia.com/karnataka-to-merge-health-schemes-launch-arogya-bhagya/states/news/972989.html
http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/karnataka-to-roll-out-universal-health-scheme/article19576086.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/india/karnataka-govt-to-bring-in-universal-health-cover/articleshow/60268022.cms