साइबरस्पेस पर 5वां वैश्विक सम्मेलन-2017

Global Conference on Cyber Space 2017

प्रश्न-23-24 नवंबर, 2017 के मध्य साइबरस्पेस पर 5वें वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) कोलंबो
(b) ढाका
(c) टोरंटो
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23-24 नवंबर, 2017 के मध्य ‘साइबरस्पेस पर 5वें वैश्विक सम्मेलन’ (5th Global Conference on Cyberspace) का आयोजन एरोसिटी, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • यह साइबरस्पेस और उससे संबंधित मामलों पर विश्व का सबसे बड़ा सम्मेलन है।
  • पहली बार यह सम्मेलन ओईसीडी (OECD: Organisation for Economic Co-operation and Development) राष्ट्र देशों के बाहर आयोजित किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Cyber 4All: A Secure and Inclusive Cyberspace for Sustainable Development” है।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • इस सम्मेलन में लगभग 100 से अधिक देशों के वरिष्ठ अधिकारी, इंडस्ट्री लीडर्स तथा सिविल सोसाइटी के लगभग 2000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173571
https://gccs2017.in/
http://www.oecd.org/about/membersandpartners/list-oecd-member-countries.htm