मंत्रिमंडल द्वारा 15वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी

15thFinance Commission

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की। भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्त आयोग का गठन किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 280 (1)
(b) अनुच्छेद 260 (1)
(c) अनुच्छेद 300 (A)
(d) अनुच्छेद 246 (1)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की।
  • 15वां वित्त आयोग 1 अप्रैल, 2020 से लागू होगा।
  • 15वां वित्त आयोग अपने गठन के बाद अगले 5 वर्षों की अवधि के दौरान विशेष रूप से 14वें वित्त आयोग द्वारा सिफारिश की गई राजवित्तीय समेकन रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए, संघ और राज्यों की वित्तीय स्थिति घाटे, ऋण स्तरों का पुनर्विलोकन कर अपनी सिफारिशें देगा।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 (1) के अंतर्गत वित्त आयोग का गठन किया जाता है।
  • इसके अनुसार, संविधान के प्रारंभ से दो वर्ष के भीतर और उसके बाद प्रत्येक पांच वर्ष की समाप्ति पर या पहले जिसे राष्ट्रपति आवश्यक समझते हों, एक वित्त आयोग का गठन किया जाएगा।
  • अभी तक 14 वित्त आयोगों का गठन किया जा चुका है।
  • ज्ञातव्य है कि 14वें वित्त आयोग का गठन 2 जनवरी, 2013 को किया गया था जिसके अध्यक्ष वाई.वी. रेड्डी हैं।
  • 14वें वित्त आयोग ने 15 दिसंबर, 2017 को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था।
  • 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें वित्तीय वर्ष 2019-20 तक के लिए वैध है।
  • प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष के.सी. नियोगी थे।
  • वित्त आयोग का मुख्य कार्य केंद्र और राज्यों के बीच करों की हिस्सेदारी तय करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173726
http://indianexpress.com/article/business/15th-finance-commission-gets-cabinet-go-ahead-4950183/