नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने हेतु कार्यबल का गठन

Constitution of Task Force for drafting a New Direct Tax Legislation

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया?
(a) गिरीश आहुजा
(b) डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम
(c) सुनील चंद्रा
(d) अरबिंद मोदी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2017 को केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के सदस्य (कानून) अरबिंद मोदी की अध्यक्षता में नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने हेतु एक कार्यबल का गठन किया।
  • इस कार्यबल के अन्य सदस्यों में गिरीश आहुजा (प्रैक्टिस कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट और गैर-सरकारी निदेशक, भारतीय स्टेट बैंक), राजीव मेमानी (E & Y के अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रबंध सहयोगी), मुकेश पटेल (एडवोकेट, अहमदाबाद), मानसी केडिया (सलाहकार, आईसीआरआईईआर, नई दिल्ली) और जी.सी. श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी और एडवोकेट) शामिल हैं।
  • मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम कार्यबल में स्थायी रूप से विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
  • कार्यबल निम्नलिखित विषयों पर विचार कर उपयुक्त प्रत्यक्ष कर कानून तैयार करेगा-
    (i) विभिन्न देशों में मौजूद प्रत्यक्ष कर प्रणाली
    (ii) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणाली
    (iii) देश की आर्थिक जरूरतें
    (iv) इससे जुड़ा कोई अन्य मुद्दा
  • कार्यबल 6 माह के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा।
  • ज्ञातव्य है कि सितंबर, 2017 में आयोजित राजस्व ज्ञान संगम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयकर कानून, 1961 की समीक्षा हेतु प्रस्ताव रखा था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173742
http://www.thehindu.com/business/new-direct-tax-law-coming/article20664346.ece