सहाय योजना

Sports Action toward Harnessing Aspiration of Youth (SAHAY)

प्रश्न-15 दिसंबर‚ 2021 को किस राज्य में खेल एवं खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु सहाय (SAHAY) योजना शुरू की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर‚ 2021 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेल और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु सहाय (SAHAY) योजना का प्रारंभ किया।
  • (SAHAY) का पूर्ण रूप ‘Sports Action Towards Harnessing Aspiration of youth’s है।
  • इस योजना के माध्यम से पहले चरण में नक्सल प्रभावित चाईबासा‚ सरायकेला-खरसावां‚ खूटी‚ गुमला एवं सिमडेगा के 14 से 19 वर्ष की आयु के हजारों युवक-युवतियों को खेल के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
  • पंचायत वार्ड‚ प्रखंड एवं जिला स्तर तक खेल में प्रतिभाशाली युवाओं को हॉकी‚ फुटबॉल‚ बॉलीबाल‚ एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों में अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।
  • यह योजना खेल विभाग द्वारा संचालित की जाएगी।
  • इस योजना का उद्देश्य खेल के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के हुनर को एक पहचान देकर सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना है।
  • योजना के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला एवं राज्य स्तर पर विजेताओं और उप-विजेताओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://prdjharkhand.in/iprd/view_press_release_photo.php?prid=30073
https://indianexpress.com/article/india/jharkhand-soren-launches-sports-scheme-maoist-areas-7675118/