उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह

'UP Gram Utkarsh Samaroh'

प्रश्न-15 दिसंबर‚ 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों‚ क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय प्रतिमाह बढ़ाकर कितना करने की घोषणा की है?
(a) 4000 रुपये‚ 10,000 रुपये और 11,000 रुपये
(b) 4500 रुपये‚ 10,500 रुपये और 11,500 रुपये
(c) 5000 रुपये‚ 11,000 रुपये और 12,000 रुपये
(d) 5000 रुपये‚ 11,300 रुपये और 15,500 रुपये
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर‚ 2021 को लखनऊ में उत्तर-प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह आयोजित हुआ।
  • यह समारोह ग्राम प्रधानों से विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आहूत किया गया था।
  • इस समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की।
  • मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह करने‚ क्षेत्र पंचायत प्रमुख का मानदेय 9800 रुपये से बढ़ाकर 11300 रुपये प्रतिमाह करने तथा जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 14000 रुपये से बढ़ाकर 15,500 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की।
  • उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 1000 रुपये प्रति बैठक से 1500 रुपये प्रति बैठक अधिकतम 6 बैठक वार्षिक करने की घोषणा की।
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय 500 रुपये प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक अधिकतम 6 बैठक वार्षिक करने की घोषणा की।
  • उन्होंने सदस्य ग्राम पंचायत‚ जिन्हें पूर्व में कोई मानदेय नहीं मिलता था‚ के लिए 100 रुपये प्रति बैठक अधिकतम 12 बैठक वार्षिक करने की भी घोषणा की।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ग्राम पंचायत कोष के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों के पद पर रहने के दौरान मृत्यु की दशा में ग्राम प्रधान‚ प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं अध्यक्ष जिला पंचायत के मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपये‚ सदस्य जिला पंचायत को 5 लाख रुपये‚ सदस्य क्षेत्र पंचायत को 3 लाख रुपये एवं सदस्य ग्राम पंचायत को 2 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://information.up.gov.in/sites/default/files/press-release/PN-CM-Uttar%20Pradesh%20Gram%20Utkarsh%20Samaroh-15%20December%2C%202021.pdf