लुईस हैमिल्टन को ‘नाइटहुड’ की उपाधि

प्रश्न-लुईस हैमिल्टन नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित होने वाले फॉमूला वन रेसर हैं-
(a) तीसरे
(b) चौथे
(c) पांचवें
(d) छठें
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर‚ 2021 को लुईस हैमिल्टन (ब्रिटिश फॉर्मूला वन चालक) को लंदन स्थिति विंडसर कैसल में प्रिंस ऑफ वेल्स ने आधिकारिक तौर पर नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया।
  • यह सम्मान उन्हें प्रिंस चार्ल्स ने प्रदान किया।
  • हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले ब्रिटेन के एकमात्र अश्वेत ड्राइवर हैं।
  • हैमिल्टन चौथे फॉर्मूला वन रेसर हैं‚ जिन्हें ब्रिटेन में नाइटहुड की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
  • उनसे पूर्व जैक ब्राभम‚ स्टर्लिंग मॉस और जैकी स्टीवर्ट को यह उपाधि प्रदान की जा चुकी है।
  • हैमिल्टन फॉर्मूला वन में मर्सिडीज टीम के रेसिंग ड्राइवर हैं।
  • उनके नाम पर 103 रेस जीतने का रिकॉर्ड है।
  • वह सर्वाधिक सात बार चैंपियनशिप जीतने के मामले में माइकल शूमाकर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
  • हैमिल्टन सत्र‚ 2021 की अंतिम फॉर्मूला वन रेस अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स में दूसरे स्थान पर रहे‚ जिससे वह आठवीं बार चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espn.in/f1/story/_/id/32872653/sir-lewis-hamilton-receives-knighthood-windsor-castle