सस्ती पोषण और पोषाहर सहायता योजना

Affordable Nutrition & Nourishment Assistance

प्रश्न-6 फरवरी, 2019 को किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा के तहत 1 रुपये प्रति किलो की दर से चावल उपलब्ध कराने हेतु सस्ती पोषण और पोषाहार सहायता योजना (ANNA) की घोषणा की गई?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को असम के वित्तमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बजट 2019-20 प्रस्तुत करने के दौरान राज्य में सस्ती पोषण और पोषाहार सहायता योजना (ANNA-Affordable Nutrition and Nourishment Assistance) की घोषणा की।
  • असम सरकार इस योजनांतर्गत राज्य के सभी गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा के तहत 1 रुपये प्रति किलो की दर से चावल उपलब्ध कराएगी।
  • इस योजनांतर्गत राज्य के 53 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
  • सरकार ने इस महत्वांकाक्षी योजना को मार्च, 2019 से पूरे राज्य में लागू करने का निर्णय किया है।
  • इसके अलावा वित्तमंत्री ने घोषणा की कि सरकार चाय बागान क्षेत्र में रहने वाले 4 लाख परिवारों को मुफ्त में चावल प्रदान करेगी और चाय बागान श्रमिकों के परिवारों को प्रतिमाह 2 किलो चीनी मुहैया कराएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nationalheraldindia.com/national/assam-budget-2019-20-government-allocates-indian-rupee300-crore-for-one-tola-gold-to-brides
https://www.business-standard.com/article/news-ians/assam-budget-2019-20-one-tola-gold-to-brides-rice-at-re-1-kg-119020600837_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/assam-budget-2019-heres-what-the-budget-entails/articleshow/67878548.cms?from=mdr