सशस्त्र सीमा बल के नए महानिदेशक

Appointment of DG, SSB

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) राजीव कुमार
(b) अर्चना रामासुंदरम
(c) रजनीकांत मिश्र
(d) दिनेश पाठक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्र को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2019 तक रहेगा।
  • इस पद पर वह अर्चना रामासुंदरम का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर, 2017 को सेवानिवृत्त होंगी।
  • गौरतलब है कि अर्चना रामासुंदरम किली अर्धसैनिक बल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170881
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67168
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/rajni-kant-mishra-appointed-new-ssb-chief/articleshow/60733176.cms
http://www.business-standard.com/article/news-ians/rajnikant-mishra-appointed-new-ssb-chief-117091800550_1.html
https://www.dynamitenews.com/story/rajnikant-mishra-appointed-new-ssb-chief