एनआईए के नए महानिदेशक

Appointment of DG, NIA

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) शरद कुमार
(b) राजीव भटनागर
(c) वाई.सी.मोदी
(d) रजनीकांत मिश्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई.सी.मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 31 मई, 2021 तक रहेगा।
  • इस पद पर वह शरद कुमार स्थान लेंगे, जो 30 अक्टूबर, 2017 को सेवानिवृत्त होंगे।
  • वर्तमान में वह सीबीआई के अपर निदेशक है।
  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन्हें तत्काल प्रभाव से विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में नियुक्ति दी, जिससे वह सुचारू रूप से एनआईएस में दायित्व ग्रहण कर सकें।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170881
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67168
http://www.inkhabar.com/national/50897-yc-modi-has-been-appointed-as-dg-of-national-investigation-agency
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/y-c-modi-to-replace-sharad-kumar-as-new-director-general-of-nia-117091800486_1.html
http://www.financialexpress.com/india-news/who-is-y-c-modi-the-man-appointed-as-the-new-nia-director-general/860286/