उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग-2017

‘SWACHHTA’ Ranking - 2017 of Higher Educational Institutions

प्रश्न-हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग-2017 के आधार पर शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। इसमें विश्वविद्यालयों की श्रेणी में किस संस्थान को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत
(c) दयालबाग शैक्षणिक संस्थान, आगरा
(d) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2017 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग-2017 के आधार पर शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत किया गया।
  • उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग की प्रक्रिया स्वच्छता और साफ-सफाई के आधार पर संपन्न की गई थी।
  • स्वच्छ कैंपस के लिए छात्र/शौचालय अनुपात, रसोईघर में साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, आधुनिक शौचालय और रसोईघर, परिसर में हरित क्षेत्र, छात्रावासों और शैक्षिक भवनों से कचरा उठाने की व्यवस्था, कूड़ा निकासी की तकनीकी, जलापूर्ति प्रणाली जैसे मानदंड तय किए गए थे।
  • इसके अलावा अगर संस्थानों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपने नजदीकी इलाके या गांव को गोद लेकर वहां स्वच्छता कार्यक्रम किए हैं तो उसे भी कुछ वेटेज दिया गया था।
  • ऑनलाइन आमंत्रण पर लगभग 3500 उच्च शिक्षण संस्थानों ने प्रारूप के अनुरूप अपने-अपने विवरण भेजे थे।
  • मानदंडों के आधार पर 174 शीर्ष संस्थानों का चयन किया गया।
  • यूजीसी और एआईसीटीई के अधिकारियों ने सभी 174 संस्थानों के परिसरों का निरीक्षण किया था।
  • अंत में विश्वविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों जैसी विभिन्न श्रेणियों के शीर्ष 25 संस्थानों का चयन कर पुरस्कृत किया गया।
  • विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत, हरियाणा
    (ii) मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान
    (iii) चितकारा विश्वविद्यालय, कालू झंडा (बरोटीवाला), सोलन, हिमाचल प्रदेश
    (iv) के.एल.ई. एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, बेलगाम, कर्नाटक
    (v) दयाल बाग शैक्षणिक संस्थान, आगरा, उ.प्र.।
  • कालेजों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान-
    (i) कोंगु आर्ट्स और साइंस कॉलेज, इरोड, तमिलनाडु
    (ii) विद्या प्रतिष्ठान कला, वाणिज्य एवं विज्ञान कॉलेज, एमआईडीसी बारामती, पुणे, महाराष्ट्र
    (iii) रामकृष्ण मिशन विवेकानंद कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
    (iv) विवेकानंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, तिरुचेंगोडे, तमिलनाडु
    (v) एस.एन.आर. संस कॉलेज, कोयंबटूर, तमिलनाडु।
  • तकनीकी संस्थानों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान-
    (i) अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, तमिलनाडु
    (ii) कोनेरू लक्ष्मेया एजुकेशन फाउंडेशन, गुंटूर, आंध्र प्रदेश
    (iii) श्री रामचंद्र चिकित्सा महाविद्यालय और अनुसंधान संस्थान, चेन्नई, तमिलनाडु
    (iv) विवेकानंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर विमेन, तिरुचेंगोडे, तमिलनाडु
    (v) आर.एम.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु।
  • सरकारी संस्थानों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) जी.बी. पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड
    (ii) मदुरै कामराज विश्वविद्यालय, मदुरै, तमिलनाडु
    (iii) अलागप्पा विश्वविद्यालय, अलागप्पा नगर, कराइकुडी, तमिलनाडु
    (iv) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश
    (v) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी, असम।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170773