सर्वोच्च नागरिक सम्मान

PM Modi awarded

प्रश्न-हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खाड़ी के किस देश ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करने की घोषणा की?
(a) सऊदी अरब
(b) ईरान
(c) कुवैत
(d) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates U.A.E.) ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘जायेद मेडल’ से सम्मानित करने की घोषणा की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान भारत और U.A.E. के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रदान किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं।
  • इससे पहले यह सम्मान ब्लादिमीर पुतिन (रूस), शी जिनपिंग (चीन), महारानी एलिजाबेथ (ब्रिटेन) आदि को प्रदान किया जा चुका है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/modi-pm-uae-award-honour-zayed-medal-1493751-2019-04-04

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/pm-modi-awarded-uae-highest-civilian-honor-zayed-medal-for-boosting-bilateral-ties/story/334052.html