सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर

Rohit Sharma Scored 150 Plus Runs In ODI For Seven Times Ranks First

प्रश्नएकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक छक्के (192) लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?
(a) रोहित शर्मा
(b) महेंद्र सिंह धौनी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) युवराज सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर, 2018 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपने 162 रनों की पारी में 4 छक्के लगाकर सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।
  • वह एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक छक्के (192) लगाने वाले दूसरे भारतीय और विश्व के छठें बल्लेबाज हैं।
  • अब तक हिटमैन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 202 छक्के लगा चुके हैं।




  • भारत की तरफ एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के नाम है, जिन्होंने 332 मैचों में 218 छक्के लगाए हैं।
  • सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 398 एकदिवसीय मैचों में 351 छक्के लगाए हैं।
  • इसके अलावा 7 बार 150 से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा विश्व के पहले बल्लेबाज बने।




  • भारत के सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने एकदिवसीय मैच में 150 से अधिक रन पांच बार बनाए हैं।
  • इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया जो भारत की वेस्टइंडीज पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.globaleternitymedia.com/1523/all-sports/rohit-sharma-scored-150-plus-runs-in-odi-for-seven-times-ranks-first/
https://www.cricbuzz.com/profiles/576/rohit-sharma