सर्वत्र कवचः स्वदेशी रूप से विकसित बुलेट प्रूफ जैकट

Army Major gets Excellence award for developing Sarvatra bulletproof jacket
प्रश्न-निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग बुलेट प्रूफ जैकेट के निर्माण में किया जाता है-
(a) टेरीलीन
(b) आरलान
(c) रेयान
(d) केवलर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 23 दिसंबर, 2019 को सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत द्वारा मेजर अनूप मिश्रा को आर्मी डिजाइन ब्यूरो के साथ स्वेदशी रूप से सर्वत्र कवच विकसित करने हेतु उत्कृष्टता सम्मान (Excellance Award) से सम्मानित किया गया।
  • मेजर अनूप मिश्रा वर्तमान में (College of Military Engineering) पुणे में Demonstrater के पद पर कार्यरत हैं।
  • सर्वत्र कवच एक बुलेट प्रूफ जैकेट है जो स्नाईपर राइफलों सहित विभिन्न गोला-बारूद से सुरक्षा प्रदान करता है।
  • यह कवच गर्दन से टखने तक तथा ऊपरी बांह को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • केवलर मूलरूप से एक प्रकार के प्लास्टिक का व्यावसायिक नाम है जो सीमा से अधिक लचीला है जिसके कारण यह काफी मजबूत होता है तथा संपर्क में आने वाली ऊर्जा का अवशोषण कर लेता है।
  • केवलर के निर्माण में 1.4 फेनीलीन डाई अमीन और टेरेप्थेलायल क्लोराइड की रासायनिक क्रिया के फलस्वरूप होता है। इस क्रिया के फलस्वरूप पाली पैराफेनीलीन टेरेप्थैलामाइड का निर्माण होता है, जो एक प्रकार का बहुलक है। इसका उपयोग बुलेट प्रूफ वस्त्र के निर्माण में किया जाता है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/army-officer-awarded-for-developing-bulletproof-jacket/article30382868.ece

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/army-officer-develops-bullet-proof-jacket-against-sniper-rifle-bullets/articleshow/72949281.cms?from=mdr