टेस्ट किकेट में 1 पारी में 5 विकेट हालिस करने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज

Pakistan's Naseem Shah becomes youngest pacer to pick five-wicket haul in Tests
प्रश्न-टेस्ट क्रिकेट में 1 पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज कौन हैं?
(a) आमिर खान
(b) नसीम शाह
(c) मोहम्मद फैजल
(d) मुस्तफिजुर रहमान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 दिसंबर, 2019 को पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कराची, पाकिस्तान में श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की अंतिम पारी में पांच विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए।
  • उन्होंने दूसरी पारी में 12.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
  • नसीम शाह ने यह उपलब्धि 16 वर्ष 311 दिन की उम्र में हासिल की।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के नाम था, जिन्होंने 17 वर्ष 257 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • यद्यपि नसीम 5 विकेट हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल नहीं कर सके।
  • पाकिस्तान के ही स्पिनर नसीम उल गनी ने वर्ष 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे कम उम्र (16 वर्ष 303 दिन) में 5 विकेट प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
  • यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर नसीम उल गनी के नाम दर्ज है, जिन्होंने वर्ष 1958 में जॉर्जटान में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 16 वर्ष और 303 दिन की उम्र में टेस्ट में 5 विकेट हासिल किया था।
  • पाकिस्तान ने श्रीलंका के विरुद्ध 2 टेस्ट मैचों की शृंखला-1-0 से जीत ली है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.espn.com/espn/wire/_/section/cricket/id/28357231

http://www.espncricinfo.com/pakistan/content/player/1158088.html