वर्नोन फिलेंडर

South Africa seamer Vernon Philander to retire from international cricket after England Tests
प्रश्न-23 दिसंबर, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने इंग्लैंड के विरुद्ध आगामी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद संन्यास लेने की घोषणा की। नवंबर, 2011 में उन्होंने किस देश के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) भारत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23 दिसंबर, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने इंग्लैंड के विरुद्ध आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • फिलेंडर ने नवंबर, 2011 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध केपटाउन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • वनडे में उन्होंने जून, 2007 में आयरलैंड के विरुद्ध बेलफास्ट में पदार्पण किया।
  • अपने अभी तक के कॅरियर में उन्होंने 60 टेस्ट, 30 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले हैं।
  • उन्होंने 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट, 30 वनडे में 41 विकेट और 7 टी-20 में 4 विकेट हासिल किए हैं।
  • टेस्ट में उन्होंने 1619 रन, वनडे में 151 रन और टी-20 में 14 रन बनाए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/news/1544014

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/vernon-philander-to-retire-from-international-cricket-after-test-series-vs-england-1630933-2019-12-23