सरस्वती सम्मान-2014

प्रश्न- हाल ही में के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा सरस्वती सम्मान-2014 निम्न में से किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है?
(a) लक्ष्मी नंदन बोरा
(b) जगन्नाथ प्रसाद दास
(c) एम. वीरप्पा मोइली
(d) हरिवंश राय बच्चन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2015 को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री एम. वीरप्पा मोइली को उनकी कन्नड़ कविता रामायण महान्वेषणम (Ramayana Mahanveshanam) के लिए वर्ष 2014 का प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है।
  • ज्ञातव्य है कि एस.एल. भयरप्पा (S.L. Bhyrappa) के बाद एम. वीरप्पा मोइली यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले दूसरे कन्नड़ लेखक हैं।
  • एस.एल. भयरप्पा के विषय में उल्लेखनीय है कि उन्हें यह सम्मान वर्ष 2010 में उनके प्रतिष्ठित उपन्यास ‘मंद्र’ के लिए प्रदान किया गया था।
  • ‘रामायण महान्वेषणम’प्रथम बार वर्ष 2007 में कन्नड़ भाषा में प्रकाशित की गई थी।
  • इसके पश्चात इसका अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और तमिल में अनुवाद किया गया था।
  • एम. वीरप्पा मोइली वर्ष 1992 से 1994 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे।
  • यूपीए सरकार के दौरान श्री मोइली ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, कारपोरेट मामलों, विधि और न्याय जैसे कई मंत्रालयों का दायित्व संभाला था।
  • इनके कुछ प्रसिद्ध उपन्यास एवं कविताएं निम्न हैं- तेंबारे, सुलीगली, सागरादीप, हालु जेनु मथते, इत्यादि।
  • ज्ञातव्य है कि बिरला फाउंडेशन के इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले अब तक के वे 24वें व्यक्ति हैं।
  • सरस्वती सम्मान भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध भारतीय भाषाओं के भारतीय लेखकों की पिछले 10 वर्षों में प्रकाशित साहित्यिक कृति को प्रदान किया जाता है।
  • के.के. बिरला फाउंडेशन ने वर्ष 1991 में सरस्वती सम्मान की स्थापना की थी।
  • प्रथम सरस्वती सम्मान वर्ष 1991 में डॉ. हरिवंश राय बच्चन को उनकी आत्मकथा (चार भाग में) के लिए दिया गया था।
  • इस पुरस्कार के अंतर्गत एक प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2013 का सरस्वती सम्मान प्रसिद्ध हिन्दी लेखक गोबिंद मिश्रा को उनके उपन्यास ‘धूल पौधों पर’ के लिए प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/moily-gets-saraswati-samman/article6976991.ece
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/veerappa-moily-gets-saraswati-samman-115030900901_1.html
http://bharatdiscovery.org/india/%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%A4%E0%A5%80_%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8
http://www.kkbirlafoundation.org/saraswati.html