सरस्वती नदी के अस्तित्व पर गठित समिति की रिपोर्ट जारी

uma-bharti-releases-report-on-palaeo-channel-of-north-west-india

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने सरस्वती नदी के अस्तित्व पर गठित समिति की रिपोर्ट जारी की। यह समिति किसकी अध्यक्षता में गठित की गई थी?
(a) प्रो. माधव चिताले
(b) प्रो. के.एस. वालदिया
(c) प्रो. ए.के. वालदिया
(d) प्रो. दीपक भदौरिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2016 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने उत्तर-पश्चिम भारत के पालेयो चैनल (विशेषतः सरस्वती नदी के अस्तित्व) पर गठित विशेषज्ञ समिति की समीक्षा और मूल्यांकन की रिपोर्ट जारी की।
  • इस 7 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का नेतृत्व प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक प्रो. के.एस. वालदिया कर रहे थे।
  • उल्लेखनीय है कि मार्च, 2016 में केंद्र सरकार ने सरस्वती नदी की खोज हेतु कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल के पूर्व कुलपति प्रो. के. एस. वालदिया की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया था।
  • यह रिपोर्ट राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब सहित उत्तर-पश्चिम भारत में जमीन की संरचना के अध्ययन पर आधारित है।
  • यह रिपोर्ट इस धारणा की पुष्टि करती है कि सरस्वती नदी हिमालय के आदिबद्री से निकलकर कच्छ के रन से होती हुई अरब सागर में जा मिलती थी।
  • रिपोर्ट के अनुसार यह नदी एक समय उत्तर और पश्चिमी भारतीय प्रांतों की जीवन रेखा थी।
  • इसके किनारे पर ही महाभारत से लेकर हड़प्पा जैसी संस्कृतियों का विकास हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151687
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55639
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/saraswati-river-did-exist-govt-constituted-expert-committee-116101500558_1.html