मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण मिशन योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी

uttar-pradesh-chief-minister-food-processing-mission-scheme-execution-approved-by-cabinet

प्रश्न-मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण मिशन के अंतर्गत कितनी योजनाओं को शामिल किया गया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2016 को उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण मिशन योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजना के क्रियान्वयन का निर्णय उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास, पूंजी निवेश, रोजगार सृजन तथा हितधारकों (Stakeholders) की आय में वृद्धि की संभावना को ध्यान में रखकर लिया गया है।
  • इस मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को स्थानीय पूंजी निवेश हेतु रियायतें एवं वित्तीय अनुदान की सुविधा प्राप्त होगी।
  • इस मिशन के अंतर्गत 7 योजनाएं शामिल हैं, जो निम्न हैं-
    1. खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना।
    2. कोल्डचेन, मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण अवसंरचना सुविधाओं का सृजन।
    3. प्राइमरी प्रोसेसिंग तथा कलेक्शन सेंटर की ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापना।
    4. रीफर व्हीकल्स एवं मोबाइल प्री-कूलिंग वैन की व्यवस्था।
    5. 25 करोड़ रुपये से अधिक का स्थायी पूंजी निवेश करने वाली खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करना।
    6. खाद्य प्रसंस्करण विषय में डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स चलाने के लिए अवस्थापना सुविधाओं का सृजन।
    7. खाद्य प्रसंस्करण कौशल का विकास करना।
  • इस योजना में विभिन्न इकाईयों हेतु रियायतें एवं वित्तीय अनुदान की सुविधाएं भिन्न-भिन्न होंगी।
  • इस मिशन का संचालन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित राज्य खाद्य प्रसंस्करण विकास परिषद करेगी।
  • इसके अलावा राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संचालित होगी।
  • इस योजना के पदेन मिशन निदेशक, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण होंगे।
  • चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु इस योजना के लिए 42.4865 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
  • योजना के तहत प्रतिवर्ष 45 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।
  • यह मिशन पूर्णतः राज्य सरकार द्वारा व्यय-भारित है।
  • यह अधिसूचना जारी होने की तिथि से 5 वर्षों की अवधि के लिए है।
  • इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3134
http://abpnews.abplive.in/india-news/up-cabinet-approves-ayodhya-international-theme-park-478795/
http://up.punjabkesari.in/lucknow/news/akhilesh-yadav-ayodhya-theme-park-salary-528600