उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली, 2016 में संशोधन

cabinet-approval-of-amendments-in-up-revenue-code-2016

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली, 2016 में संशोधन करके तालाबों की पट्टा अवधि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 5 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2016 को उत्तर-प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली, 2016 में संशोधन का निर्णय किया गया।
  • इस संशोधन के तहत नियम-57 के उपनियम (12) में संशोधन कर तालाबों की पट्टा अवधि को 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष कर दिया गया।
  • इस संशोधन का उद्देश्य बैंकों द्वारा मत्स्य पालकों को ऋण प्रदान करने में पूर्व में आ रही कठिनाइयों को दूर करना है।
  • उल्लेखनीय है कि नाबार्ड द्वारा मत्स्य पालन योजना के अंतर्गत वित्त पोषण के सापेक्ष ऋण अदायगी के लिए न्यूनतम 7 वर्ष की अवधि एवं 11 माह की अनुग्रह-अवधि निर्धारित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3134
http://up.punjabkesari.in/lucknow/news/akhilesh-yadav-ayodhya-theme-park-salary-528600