भारत की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बस

Ashok Leyland launches first indigenous zero-emission electric bus

प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी द्वारा भारत की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बस ‘सर्किट’ (Circuit) लांच की गयी है?
(a) टाटा मोटर्स
(b) महिन्द्रा एंड महिंद्रा
(c) अशोक लीलैंड
(d) वाल्बो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2016 को हिन्दुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड द्वारा भारत की पहली शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बस ‘सर्किट’ (Circuit) लांच की गयी।
  • यह भारत में मेड इन इंडिया के तहत निर्मित पहली इलेक्ट्रिक बस होगी।
  • इस बस में 35 से 65 तक यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
  • यह बस एक बार चार्ज होने के बाद 120 कि.मी. तक की यात्रा कर सकती है।
  • अशोक लीलैंड के एमडी विनोद कुमार दसारी के अनुसार इस बस के निर्माण हेतु प्रारंभिक निवेश 22 करोड़ रुपये का किया गया है, जबकि इसके लिए कुल 500 करोड़ रुपये का निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
  • इन बसों का निर्माण विरालिमलाई, तमिलनाडु और अलवर, राजस्थान में किया जाएगा।
  • यह इलेक्ट्रिक बस एक शून्य उत्सर्जन व गैर-प्रदूषणकारी वाहन है।
  • इस प्रकार की बसों का उपयोग विरासत स्थलों, मेट्रो स्टेशनों, ग्रामीण क्षेत्रों, हिल स्टेशनों, आईटी कंपनियों और शैक्षिक संस्थानों द्वारा किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/companies/make-in-india-ashok-leyland-launches-first-indigenous-electric-bus-116101700239_1.html
http://www.livemint.com/Industry/apnWZDtHxp90DxWq6MYAcP/Ashok-Leyland-unveils-Indias-first-indigenous-electric-bus.html
http://economictimes.indiatimes.com/industry/auto/news/commercial-vehicle/ashok-leyland-unveils-indias-first-indigenous-electric-bus/articleshow/54894000.cms
http://navbharattimes.indiatimes.com/auto/car-bikes/ashok-leyland-unveils-indias-first-indigenous-electric-bus/articleshow/54898564.cms