सरकार द्वारा सोने के बॉन्ड की कीमत तय

The price of gold bond fixed by the government
प्रश्न-हाल ही में सरकार द्वारा सावरेन गोल्ड बॉन्ड्स का मूल्य निर्धारित किया गया है?
(a) 3443 रु. प्रति ग्राम
(b) 4334 रु. प्रति ग्राम
(c) 2223 रु. प्रति ग्राम
(d) 2322 रु. प्रति ग्रामह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में केंद्र सरकार द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई शृंखला के लिए 3443 रुपये प्रति ग्राम कीमत तय की गई।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं।
  • आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करने के लिए कैलेंडर की घोषणा की है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मुख्य उद्देश्य भौतिक सोने की मांग को कम करने और घरेलू बचत के लिए हिस्से को स्थानांतरित करना है।
  • गौरतलब है कि सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना नवंबर, 2005 में प्रारंभ की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/govt-fixes-price-for-sovereign-gold-bonds-at-rs-3-443-per-gram-119070501378_1.html