समुद्री सुरक्षा हेतु भारत शुरू करेगा HOSTAC कार्यक्रम

India, US to implement HOSTAC to strengthen maritime security

प्रश्न-भारत किस देश के साथ समुद्री सुरक्षा में वृद्धि एवं सहयोग हेतु कार्यक्रम ‘हेलीकॉप्टर आपरेशंस फ्रॉम शिप्स अदर दैन एयरक्रॉफ्ट कॅरियर्स’ (HOSTAC) शुरू करेगा?
(a) इंडोनेशिया
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) श्रीलंका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2017 को भारत अमेरिका के साथ समुद्री सुरक्षा में वृद्धि एवं सहयोग हेतु कार्यक्रम ‘हेलीकॉप्टर आपरेशंस फ्राम शिप्स अदर दैन एयरक्रॉफ्ट कॅरियर्स’ (HOSTAC: Helicopter Operation From Ships Other Than Aircraft Carriers) शुरू करेगा।
  • इस संबंध में भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तथा अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने फिलीपींस में निर्णय लिया।
  • इस दौरान दोनों देश ‘नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की महत्ता पर सहमत’ हुए जिसमें सभी राष्ट्र समृद्ध होने के लिए सक्षम हों तथा आतंकवाद के खिलाफ एक साथ कार्य करने की आवश्यकता पर भी सहमत हुए।
  • भारत के पूर्णकालिक रक्षामंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण पहली महिला हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 23-24 अक्टूबर, 2017 को फिलीपींस में आसियान (ASEAN) देशों के रक्षा मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई थी।
  • यह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 11वीं बैठक थी।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/india-news/india-us-to-implement-hostac-to-strengthen-maritime-security/story-OkOUrDEJkW6BOAhqWkrk3H.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-us-to-implement-hostac-to-strengthen-maritime-security/articleshow/61254477.cms
https://www.acronymfinder.com/Helicopter-Operations-from-Ships-Other-than-Aircraft-Carriers-(US-Navy-publication%3B-US-DoD)-(HOSTAC).html