सबसे प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार

Former Attorney General K. Parasaran honored with 'Most Eminent Senior Citizen Award'
प्रश्न-20 अक्टूबर, 2019 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किसे ‘सबसे प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार’ प्रदान किया?
(a) के.के.वेणुगोपाल
(b) के. पारासरन
(c) के.टी.एस. तुलसी
(d) मुकुल रोहतगी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 20 अक्टूबर, 2019 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में पूर्व अटॉर्नी जनरल के. पारासरन को ‘सबसे प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार’ प्रदान किया।
  • यह पुरस्कार उन्होंने एज केयर इंडिया के बुजुर्ग दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किया।
  • एज केयर इंडिया बुजुर्गों के कल्याण के लिए कार्यरत एक संगठन है।
  • यह पुरस्कार उन्हें कानून और न्याय के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के साथ-साथ उनके विशिष्ट व्यक्तित्व की सबसे उचित पहचान हेतु प्रदान किया गया है।
  • 92 वर्षीय के. पारासरन को इंडियन बार का ‘पितामह’ कहा जाता है।
  • के. पारासरन को वर्ष 2003 में पद्मभूषण और वर्ष 2011 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193891

https://www.business-standard.com/article/news-ani/noted-lawyer-parasaran-honoured-with-most-eminent-senior-citizen-award-119102000570_1.html