सतत जलग्रहण वन प्रबंधन कार्यक्रम

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में ‘सतत जलग्रहण वन प्रबंधन’ परियोजना का शुभारंभ किया गया?
(a) त्रिपुरा
(b) मेघालय
(c) नगालैंड
(d) मिजोरम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2019 को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने राज्य में वन क्षेत्र में एवं उसके चारों ओर रहने वाले स्थानीय समुदायों के लिए ‘सतत जलग्रहण वन प्रबंधन’ परियोजना का शुभारंभ किया।
  • परियोजना से लक्षित जलग्रहण क्षेत्र में वनों के सुधार में मदद मिलेगी और पारिस्थितिकी का संरक्षण होगा।
  • परियोजना की 80% लागत का वहन जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) द्वारा और शेष का वहन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/north-east-india/tripura/tripura-launches-project-for-sustainable-catchment-forest-management-5541660/ https://planning.tripura.gov.in/sites/default/files/Water%20Management_Tripura_Issues.pdf
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/tripura-cm-launches-rs-1-000cr-forest-management-project-119011600932_1.html
http://www.uniindia.com/~/tripura-cm-launches-rs-1000-cr-jica-project-for-forest-management/States/news/1469656.html