सकल प्रत्यक्ष कर संग्रहः अप्रैल-सितंबर

Gross direct tax collection grows 16.7% to Rs 5.47 lakh crore in April-September

प्रश्न-चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर की अवधि) में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितने प्रतिशत बढ़ा है?
(a) 13%
(b) 12%
(c) 11%
(d) 14%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में केंद्र सरकार की घोषणानुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
  • जिससे शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 4.44 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
  • सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (जिसमें धन वापसी भी शामिल है) 16.7% से बढ़कर 5.47 लाख करोड़ रुपए हो गया है।




  • कर वापसी (टैक्स रिफंड) में सालाना 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
  • सालाना 30.4% की बढ़ोत्तरी के साथ टैक्स रिफंड 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा।
  • वर्ष 2018-19 के लिए 11.5 लाख करोड़ रुपए के प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमानों का 38.6% शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह को दर्शाता है।
  • अप्रैल-सितंबर की अवधि में अग्रिम कर संग्रह 18.7% से बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपए हो गया है।




  • सकल कॉर्पोरेट कर संग्रह में सालना 19.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
  • जबकि सालाना सकल व्यक्तिगत आय 19.1% बढ़ी है।
  • प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक समीक्षा की हालिया हुई बैठक में सरकार वर्ष के अपने प्रत्यक्ष कर संग्रहण लक्ष्य के प्रति आश्वस्त दिखी।

संबंधित लिंक
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=353580
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183950
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=353580