वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज (WFE) के कार्यकारी समिति के नए अध्यक्ष

The World Federation of Exchanges elects seven Board Directors

प्रश्न-अक्टूबर, 2018 में कौन वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज (WFE) के कार्यकारी समिति के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए?
(a) अरूधंति भट्टाचार्या
(b) विक्रम लिमये
(c) दिनेश चटर्जी
(d) उदय कोटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में विक्रम लिमये वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज (WFE) के कार्यसमिति के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए।
  • उनकी नियुक्ति की घोषणा WFE के 58वीं आम सभा और वार्षिक बैठक एथेन्स, ग्रीस में की गई।




  • वर्तमान में वह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्यकारी अधिकारी हैं।
  • WFE, जो लगभग 45000 सूचीबद्ध कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।
  •  इसकी स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय लंदन (यू.के.) में स्थित है।




लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://www.world-exchanges.org/news/articles/world-federation-exchanges-elects-seven-board-directors
https://www.world-exchanges.org/about