देश के तीसरे उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

With R N Ravi back as Deputy NSA, team Doval’s 3-tier security system gets a boost

प्रश्न-अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने किसे देश का तीसरा उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (आंतरिक मामले) नियुक्त किया?
(a)  के.के. शर्मा
(b) डी.एस.पालीवाल
(c)  आर.एन. रवि
(d) पंकज सरन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने संयुक्त खुफिया समिति के अध्यक्ष आर.एन. रवि को देश का तीसरा उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (आंतरिक मामले) नियुक्त किया।
  • इनके अलावा, राजिंदर खन्ना और पंकज सरन देश के अन्य उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं।



  • रॉ के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को जनवरी, 2018 में तथा वरिष्ठ राजनयिक पंकज सरन को मई, 2018 में डिप्टी एनएसए बनाया गया था।
  • आर.एन.रवि. केरल कैडर के वर्ष 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • वह नगा उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN-IM) के साथ जारी वार्ता में भारत सरकार की तरफ से वार्ताकार भी हैं।
  • वर्तमान में अजीत डोभार देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://www.hindustantimes.com/india-news/centre-s-naga-talks-interlocutor-rn-ravi-becomes-deputy-national-security-advisor/story-hZGPfqryioWMZKcmaDdxhJ.html

https://www.oneindia.com/india/with-r-n-ravi-back-as-deputy-nsa-team-dovals-3-tier-security-system-gets-a-boost-2788252.html