डिजी यात्रा

What is Digi Yatra initiative

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई डिजी यात्रा है?
(a) एयरपोर्ट में फेशियल रिक्गनिशन बायोमीट्रिक की सुविधा
(b) रेलवे स्टेशन में फेशियल रिक्गनिशन
(c) रक्षा प्रतिष्ठानों की यात्रा हेतु फेशियल रिक्गनिशन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट में प्रवेश हेतु फेशियल रिक्गनिशन बायोमीट्रिक सुविधा के लांच करने की घोषणा की।
  • ये सुविधा है-‘डिजी यात्रा’।
  • यह पहल भविष्य की जरूरत को देखते हुए शुरू की गई है। इसे जल्द ही पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
  • इस पहल से यात्रियों के एयरपोर्ट में लगने वाले समय में कमी आएगी।




  • यह सुविधा वैकल्पिक होगी अर्थात् फेशियल रिक्गनिशन का विकल्प चुनना हवाई यात्री के अपने विवेक पर निर्भर होगा।
  • डिजी यात्रा प्लेटफॉर्म को फरवरी 2019 में लागू कर दिया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165513
https://indianexpress.com/article/what-is/what-is-digi-yatra-initiative-5386232/