सऊदी अरब में उच्च स्तरीय सैन्य अधिकारी बर्खास्त

प्रश्न-हाल ही में किसे सऊदी अरब में नया सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) अब्देल रहमान बिन सालेह अल-बनयान
(b) फय्याद बिन हामिद अल-रूवाइली
(c) तमादुर बिंत युसूफ अल-रमाह
(d) अब्दुल रहमान बिन अल-रमाह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 की सऊदी अरब के बादशाह शाह सलमान ने एक शाही फरमान जारी कर देश के आला सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया।
  • जिन अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें वायुसेना और थलसेना के आला अधिकारी शामिल हैं।
  • बादशाह ने सेना प्रमुख के पद पर फय्याद बिन हामिद अल-रूवाइली को नियुक्त किया है।
  • उन्होंने जनरल अब्देल रहमान बिन सालेह अल-बनयान का स्थान लिया।
  • इसके अलावा उन्होंने कई नए उप-मंत्रियों की भी नियुक्तियां कीं।
  • इन नए नामों में तमादुर बिंत युसूफ अल-रमाह नामक एक महिला उप-मंत्री भी शामिल हैं।
  • यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब यमन में सऊदी नेतृत्व में उपबंधन सेना की विद्रोहियों के साथ लड़ाई के लगभग तीन वर्ष पूरे होने वाले हैं।
  • यमन में सऊदी हस्तक्षेप के कारण हूथी विद्रोही देश के दक्षिणी भाग में सीमित हो गए हैं लेकिन अभी भी वो राजधानी सना और कई क्षेत्रों में मजबूती से डटे हुए हैं।

संबंधित लिंक
https://www.aljazeera.com/news/2018/02/saudi-arabia-fires-top-army-chiefs-military-shake-180227054218368.html
http://www.dailystar.com.lb/News/Middle-East/2018/Feb-28/439646-saudi-arabia-reshuffles-military-in-shake-up.ashx?utm_source=Magnet&utm_medium=Entity%20page&utm_campaign=Magnet%20tools
http://www.bbc.com/news/world-middle-east-43205593