तमिलनाडु डिफेंस क्वैड परियोजना

प्रश्न-तमिलनाडु डिफेंस क्वैड परियोजना के तहत राज्य में रक्षा उत्पादन कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा-
(a) चेन्नई से वेलूर,तंजापुर, तिरूपुर तक
(b) चेन्नई से होसुर, कोयंबटूर, सेलम, तिरूचिरापल्ली तक
(c) चेन्नई से तंजावुर, सेलम, होसुर तक
(d) चेन्नई से तिरूपुर, तिरूचिरापल्ली, होसुर तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा तमिलनाडु डिफेंस क्वैड के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु पहली परिचर्चा होसर में आयोजित की गई।
  • यह विभाग क्वेड की डीपीआर तैयार करने हेतु शीर्ष परामर्श कंपनी की सेवाएं लेगा।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 में दो रक्षा उत्पादन कॉरिडोर स्थापित करने की घोषणा की थी।
  • इन रक्षा उत्पादन कॉरिडोरों से एक कॉरिडोर तमिलनाडु में स्थापित किया जाएगा।
  • यह चतुर्मुखी कॉरिडोर चेन्नई से होसुर, कोयम्बटूर, सेलम और तिरूचिरापल्ली तक विस्तारित होगा।
  • इसलिए इसका नाम तमिलनाडु डिफेंस क्वैड रखा गया है।
  • इस डिफेंस क्वैड से राज्य में उर्जावान विनिर्माण क्षेत्र में प्रमुख अवसर उपलब्ध होंगे।
  • इसके अलावा स्थानीय उद्योग की आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु विशेष रूप से सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय को इस परियोजना में शामिल किया गया है।
  • इस परियोजना के संबंध में प्रारंभ की गई चर्चा में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड और तोपखानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
  • यह परिचर्चा 5 मार्च को कोयम्बटूर में, 7 मार्च को सेलम और 10 मार्च को चेन्नई में आयोजित की जाएगी।
  • तिरूचिरापल्ली के लिए अलग से तिथि की घोषणा की जाएगी।
  • रक्षा क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी उद्योगपतियों को इन चर्चाओं में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176815