फ्रांसीसी फुटबॉलर डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर प्रतिबंधित

प्रश्न-हाल ही में फ्रांस के किस खिलाड़ी पर यूरोपीय फुटबॉल के शासी निकाय ‘यूएफा’ (UEFA) द्वारा 6 माह का प्रतिबंध लगाया गया है?
(a) आदिल रामी
(b) दिमित्री पाएट
(c) समीर नासरी
(d) थॉमस लेमर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 को यूरोपीय फुटबॉल के शासी निकाय यूएफा (UEFA) द्वारा फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी समीर नासरी को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर 6 माह का प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई।
  • नासरी के डोप टेस्ट का परीक्षण लास एंजिल्स क्लीनिक में किया गया।
  • इस प्रकरण की जांच कर रही समिति ने समीर नासरी को वाडा (World Anti Doping Agency: WADA) के डोपिंग नियमों का दोषी पाया।
  • उन्हें दिसंबर, 2016 में लॉस एंजिल्स दौरे पर उल्टियां होने और बीमार पड़ने पर यह दवा दी गई थी।
  • फ्रांसीसी मिडफिल्डर उस समय ‘सेविला’ के लिए खेल रहे थे।
  • नसीर ने दिसंबर में कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन में अपील की थी, पर उन्हें राहत नहीं प्राप्त हुई।
  • पूर्व में यह फुटबॉल खिलाड़ी अर्सेनल और मैनचेस्टर सिटी से भी खेल चुका है।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/football/2018/feb/27/samir-nasri-given-six-month-ban-for-doping-violation-over-drip-treatment