संशोधित औषध प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना (आरपीटीयूएएस)

प्रश्न – 11 मार्च‚ 2024 को किस मंत्रालय के औषध विभाग द्वारा संशोधित औषध प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना (आरपीटी यूएएस) की घोषणा की गई है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) मत्स्यपालन‚ पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • संशोधन के बाद 500 करोड़ रुपये से कम कारोबार वाली किसी भी दवा निर्माण इकाई को शामिल किया जा सकता है।
  • इसमें एमएसएमई को प्राथमिकता दी गई है‚ जो उच्च गुणवत्ता वाले विनिर्माण मानकों को हासिल करने में छोटी कंपनियों को समर्थन देती है।
  • विगत तीन वर्षों के लिए 50 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाली औषध इकाइयां पात्र गतिविधियों के अंतर्गत निवेश का 20 प्रतिशत‚ 50 करोड़ रुपये से 250 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पात्र गतिविधियों के अंतर्गत निवेश का 15 प्रतिशत और 250 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पात्र गतिविधियों के अंतर्गत निवेश के 10 प्रतिशत तक प्रोत्साहन के लिए पात्र होंगी।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2013486

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.