संविधान (123वां संशोधन) विधेयक, 2017

प्रश्न-निम्न कथनों में से सही कथन है-
1. संविधान (123वां संशोधन) विधेयक, 2017 के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने का प्रावधान है।
2. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 1990 के तहत 1993 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया था।
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2018 को लोक सभा द्वारा संविधान (123वां संशोधन) विधेयक, 2017 को पुनः पारित किया गया।
  • इससे पूर्व लोक सभा द्वारा इस विधेयक को 10 अप्रैल, 2017 को भी पारित किया गया था।
  • 11 अप्रैल, 2017 को इस विधेयक को राज्य सभा की सेलेक्ट कमेटी को सौंप दिया गया था।
  • इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद 31 जुलाई, 2017 को राज्य सभा ने विधेयक को एक संशोधन के साथ पारित कर दिया। फलस्वरूप 2 अगस्त, 2018 को लोक सभा द्वारा इसे पुनः पारित किया गया।
  • यह विधेयक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के समान ही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBc) को भी संवैधानिक दर्जा प्रदान करने का प्रस्ताव करता है।
  • वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और एंग्लो इंडियंस से संबंधित शिकायतों और कल्याणकारी उपायों की निगरानी करने का अधिकार है।
  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन 1993 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1993 के तहत किया गया है।
  • विधेयक के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों को विनिर्दिष्ट किया जा सकता है।
  • विधेयक के अनुसार, नए अनुच्छेद 330ख तथा 342क को शामिल करने का प्रस्ताव है।
  • विधेयक के तहत किसी भी शिकायत की छानबीन या जांच के दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पास सिविल कोर्ट के समान अधिकार होंगे।
  • ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अपनी 2014-15 की रिपोर्ट में यह सिफारिश की थी कि अनुच्छेद 338 के खंड (10) के अधीन सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों की शिकायतें, निपटाए
    जाने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को दी जानी चाहिए।

संबंधित लिंक…
http://www.prsindia.org/billtrack/the-constitution-one-hundred-and-twenty-third-amendment-bill-2017-4725/
http://www.prsindia.org/uploads/media/Constitution%20123rd%20bill/Hindi%20SCR%20123rd%20Constitutional%20Amendment%20Bill.pdf
http://www.prsindia.org/uploads/media/Constitution%20123rd%20bill/Hindi%20Bill%20Summary-%20The%20Constitution%20%28123rd%20Amendment%29%20Bill,%202017.pdf
http://www.prsindia.org/uploads/media/Constitution%20123rd%20bill/Constitution%20%28123rd%29%20Bill,%202017-%20Hindi.pdf

One thought on “संविधान (123वां संशोधन) विधेयक, 2017”

Comments are closed.